न्यूज़ बी रिपोर्टर, सहारनपुर : सहारनपुर में बहुजन समाज पार्टी के सांसद हाजी फजलुर रहमान की मीट फैक्ट्री और उनके घर पर आयकर का छापा जारी है। सांसद की हरौड़ा स्थित मीट फैक्ट्री, लिंक रोड स्थित आवास, ढोलीखाल में पुराने आवास पर दिल्ली और देहरादून से 15 गाड़ियों से आए आयकर अधिकारियों ने कब्जे में ले लिया है। इनकी जांच पड़ताल शुरू है। इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस के जवान, आवास और अन्य ठिकानों पर तैनात कर दिए गए हैं। आवास और अन्य ठिकानों की घेराबंदी कर ली गई है। इलाके के लोग इतनी बड़ी संख्या में फोर्स देखकर हैरान रह गए।
इसे भी पढ़ें – चंडीगढ़ में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर के पास मिला बम, पुलिस प्रशासन में हड़कंप
सहारनपुर में रहमान के लिंक रोड स्थित आवास और अन्य ठिकानों व पुराने आवास और हरोड़ा गांव स्थित एक फैक्ट्री पर आयकर विभाग की टीमें केंद्रीय सुरक्षाबलों को लेकर एक साथ पहुंचीं। एक के बाद एक गाड़ियों का काफिला पहुंचने से लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। वह नहीं समझ पाए कि आखिर हुआ क्या है। फिलहाल आयकर विभाग की छापामारी चल रही है। कागजात और रजिस्टर भी खंगाले जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो इस छापामारी में दिल्ली और देहरादून आयकर विभाग की टीम में शामिल हैं। पंजाब के डेरा बस्सी में सांसद की मीट फैक्ट्री है। वहां भी आयकर की छापामारी हुई है। इसके अलावा डेराबस्सी में स्टोन क्रशर पर भी छापामारी चल रही है। इस छापामारी की वजह से सहारनपुर का राजनीतिक पारा गरमा गया है। बहुजन समाज पार्टी के नेता इसे बदले की कार्रवाई बता रहे हैं।
Pingback : बिष्टुपुर के लोयोला हाई स्कूल ग्राउंड में 6 से 8 जनवरी तक आयोजित होगा डाग शो, बीगल और लैब्राडोर में