न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बागबेड़ा से 16 फरवरी को एक दुल्हन शादी के मंडप से अचानक गायब हो गई थी. इससे विवाह मंडप में हड़कंप मच गया था. परिजनों ने मामले की जानकारी बागबेड़ा पुलिस को दी थी. मगर, पुलिस अब तक युवती को बरामद नहीं कर पाई है. इससे परिजनों में नाराजगी है. परिजनों ने मंगलवार को एसएसपी आफिस पहुंच कर एसएसपी और सिटी एसपी से मामले की शिकायत की है. परिजनों ने बताया कि उन्हें पता चला है कि युवती मानगो के एक युवक शकील खान उर्फ समीर खान के साथ गई है. परिजनों का आरोप है कि शकील ने युवती का अपहरण कर लिया है. परिजनों की मांग है कि पुलिस जल्द ही शकील को गिरफ्तार कर युवती को बरामद करे.