जमशेदपुर : जुगसलाई के गरीब नवाज कॉलोनी के रहने वाले मोहम्मद अफजल को 6 अप्रैल को गोली मार दी गई थी। पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए गोली मारने वाले आरोपी मोहम्मद हसन और उसके भाई सरफराज उर्फ तिल्ली को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी ऑफिस में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसएसपी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि फायरिंग की घटना में प्रयुक्त पिस्तौल बरामद कर लिया गया है। घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद हुआ है।
सूत्र बताते हैं कि अफजल के घर पर आरपीएफ ने छापामारी की थी। अफजल को शक था कि यह छापामारी सरफराज ने कराई है। इस पर वह सरफराज को घर में घुसकर उठा ले गया और मारपीट की। सरफराज की मां के साथ भी मारपीट की गई। इसी के बाद सरफराज के बड़े भाई हसन ने अफजल को गोली मारी।