लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा का ओबीसी मोर्चा सक्रिय हो गया है। रविवार को भालूबासा में बिहार के मधुबनी जिले के खजौली विधानसभा के विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस की। इस मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव और भाजपा के जमशेदपुर ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद भी मौजूद रहे । प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के लिए लाभार्थी संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इन तीनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि बीजेपी झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर जीत का परचम लहराएगी।