Home > Crime > Bistupur Murder : खरकई नदी के किनारे मिली कचरा चुनने वाले युवक की लाश, हत्या की आशंका

Bistupur Murder : खरकई नदी के किनारे मिली कचरा चुनने वाले युवक की लाश, हत्या की आशंका

जमशेदपुर: (Bistupur Murder) बिष्टुपुर में खरकाई नदी के किनारे कचरा चुनने वाले युवक की लाश मिली है। परिजनों का कहना है कि किसी ने युवक की हत्या कर शव नदी में फेंक दिया है। जिस युवक की लाश मिली है उसका नाम राजेश कालिंदी है। वह कई दिनों से घर से गायब था। जुगसलाई थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। लेकिन शव बिस्टुपुर इलाके में खरकाई नदी में मिला है।

इसे भी पढ़ें – Challenged Child : विदेशों में भेजे जाते हैं सोनारी में तैयार दिव्यांग बच्चों के कलात्मक हस्तशिल्प प्रोडक्ट, थाना प्रभारी ने लिया जायजा

बिष्टुपुर पुलिस ने शव ( Bistupur Murder) कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राजेश कालिंदी की उम्र 30 वर्ष बताई जा रही है। उसके तीन बच्चे हैं। पार्वती घाट पर जहां शव मिला है वहीं उसकी ससुराल है। ससुराल के लोगों ने राजेश कालिंदी के घर वालों को सूचना दी कि नदी में एक लाश मिली है। आकर देखिए। परिजन पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। यह राजेश कालिंदी की ही लाश थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चलेगा।

इसे भी पढ़ें –Jemko Accident : सीमेंट लदे ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, सीमेंट प्लांट कर्मी व उसकी बेटी की दर्दनाक मौत 

Bistupur Murder: बिष्टुपुर और जुगसलाई थाना पुलिस में सीमा विवाद

शव मिलने की जानकारी मिलने पर जुगसलाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी। लेकिन उसका कहना था कि यह इलाका उसके थाना क्षेत्र में नहीं आता। यह बिष्टुपुर थाना क्षेत्र का इलाका है। इस पर बिष्टुपुर थाना पुलिस को सूचना दी गई। बिष्टुपुर थाना पुलिस भी इसे अपने इलाके में नहीं मान रही थी। लेकिन, बाद में पता चला कि जहां लाश मिली है वह बिष्टुपुर थाना क्षेत्र है।

You may also like
Marijuana : जेम्को बस स्टैंड के पास से डेढ़ लाख रुपये कीमत का गांजा बरामद, दो युवक गिरफ्तार
Dhatkidih Firing : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह में दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने एक युवक को मारी गोली
Purse Snatching : बिष्टुपुर और बर्मामाइंस मे छिनताई की घटना अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
Ruckus In MGM : बिस्टुपुर स्थित अपने ससुराल में जली महिला की MGM अस्पताल में मौत के बाद बवाल, महिलाओं ने एक आरोपी की पकड़ कर की पिटाई + VDO

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!