न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर ट्रैफिक पुलिस ने जुबली पार्क में गुरुवार को अभियान चलाकर नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को जब्त किया। जुबली पार्क से गुजरने वाली सड़क के दोनों तरफ लोगों ने बाइक खड़ी कर दी थी। बाइक खड़ी कर लोग पार्क में घूमने चले गए थे। बिष्टुपुर ट्रैफिक पुलिस कर्मी वाहन लेकर जुबली पार्क पहुंचे और सड़क किनारे खड़ी बाईकों को जब्त करना शुरू किया। इससे वहां अफरा तफरी मच गई। लोग अपनी-अपनी बाईकें लेकर भाग खड़े हुए। फिर भी ट्रैफिक पुलिस ने 7 बाइक को जब्त किया है। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि कोई भी जुबली पार्क में सड़क किनारे वाहन ना खड़ा करे। वरना उस पर कड़ी कार्रवाई होगी।
इसे भी पढ़ें – खड़े होकर पानी पीना पाप : कमजोर होता है दिल, बढ़ती है बदहजमी, छोड़ दें यह बुरी आदत