Home > Crime > Bike Theft Gang : पुलिस ने बोड़ाम से बाइक चोरी के मामले में तीन युवकों को किया गिरफ्तार, चार दोपहिया वाहन बरामद

Bike Theft Gang : पुलिस ने बोड़ाम से बाइक चोरी के मामले में तीन युवकों को किया गिरफ्तार, चार दोपहिया वाहन बरामद

Jamshedpur: (Bike Theft Gang) सीतारामडेरा थाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चार दो पहिया वाहन बरामद किए गए हैं। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें सीताराम डेरा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर बल्ले कांप्लेक्स के रहने वाले सागर शर्मा, सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह नंद नगर का रहने वाला विजय थापा और पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बलरामपुर थाना क्षेत्र के करमा गांव का रहने वाला विश्वजीत प्रमाणिक है।

Bike Theft Gang, के तीन सदस्य गिरफ्तार

Bike Theft Gang, के तीन सदस्य गिरफ्तार

बाइक चोर गिरोह ( Bike Theft Gang) के इन सदस्यों के पास से पुलिस ने चोरी के चार दो पहिया वाहन बरामद किए हैं। इनमें एक स्कूटी और तीन मोटरसाइकिलें हैं। इसके अलावा दो मोबाइल भी बरामद हुआ है।

इसे भी पढ़ें – Online FIR : जिले के सिर्फ तीन थानों में ही क्यों हो रही है ऑनलाइन FIR, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने उठाई आवाज़

बंगाल से आया था Bike Theft Gang का सदस्य चोरी की बाइक खरीदने 

सीतारामडेरा थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ग्रामीण एसपी ने बताया की सीतारामडेरा थाना पुलिस ने मानगो बस स्टैंड के पास चैकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ सागर शर्मा और विजय थापा को गिरफ्तार किया था। सागर शर्मा ने पूछताछ में बताया था कि इस बाइक को खरीदने के लिए पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिले का विश्वजीत प्रमाणिक बोड़ाम आने वाला है। इसके बाद पुलिस बोड़ाम के हाथी खेदा मंदिर के पास गई तो वहां विश्वजीत प्रमाणिक चोरी की बाइक खरीदने आया था। उसे भी गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में इन लोगों के पास से चोरी की दो अन्य मोटरसाइकिलें व एक स्कूटी बरामद हुईं।

लिखा पढ़ी करने के बाद तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, गौरतलब है की जमशेदपुर में बाइक चोरी की काफी घटनाएं हो रही हैं। इसी को लेकर पुलिस बाइक चोरों पर शिकंजा कसे हुए हैं।

You may also like
Jamshedpur Crime : साकची की महिला देबिका दास से 30 लाख रुपए ठग कर पति पर हो गया फरार +VDO
Jamshedpur Good Friday : बिष्टुपुर व गोलमुरी चर्च में हुई प्रार्थना +VDO
Jamshedpur Theft : लौहनगरी में चोरी की घटनाएं अंजाम दे रहे थे ओडिशा, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बदमाश, दबोचे गए +VDO
Buldozer Action : आदिवासियों ने उलीडीह व बिरसानगर से हटाया अतिक्रमण, बिरसानगर में गरजा बुल्डोजर+ VDO

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!