जमशेदपुर : हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा ने साकची में मशाल जुलूस निकाला है। इस मशाल जुलूस में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल के अलावा भाजपा के जिला अध्यक्ष गुंजन यादव और भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी मौजूद थे। मशाल जुलूस में शामिल लोग झारखंड सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा कि जब जब भाजपा और युवाओं के आंदोलन से सरकार दबाव में आती है तो नीति को कुनीति बनाकर युवाओं के भविष्य को कानूनी मकड़जाल में फंसा देती है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। झामुमो ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में 5 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था और कहा था की नौकरी नहीं मिली तो बेरोजगारी भत्ता देंगे। झामुमो की सरकार बने कई साल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक यह वादा पूरा नहीं किया गया। शिक्षक नियुक्ति के नाम पर भी युवाओं को धोखा दिया गया है। बीएड करके हजारों अभ्यर्थी नौकरी से वंचित हैं। नियमावली स्पष्ट नहीं होने से अभ्यर्थी कोर्ट कचहरी का चक्कर लगा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – डीसी ऑफिस में स्थापित होगा आयुष्मान हेल्पडेस्क व जन शिकायत केंद्र, डीसी ने कार्यालयों का किया निरीक्षण
Bharatiya Janata Yuva Morcha takes out torch procession against Hemant Soren government in Sakchi, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, जमशेदपुर न्यूज़, हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा ने साकची में निकाला मशाल जुलूस