पोटका प्रखंड के छोटा आमदा गांव में गंधा दिवस को लेकर बंगालीबासा कार्यक्रम आयोजित हुआ। आयोजकों ने शनिवार को बताया कि इस बंगालीबासा कार्यक्रम में छोटा आमदा गांव के अलावा आसपास के गांव के लोग भी जुटे। इस मौके पर लोगों ने पूजा अर्चना की और क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की।