धालभूमगढ़ में मॉडल स्कूल में शनिवार को बीडीओ बबली कुमारी ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। यह मतदाता जागरूकता अभियान डीसी अनन्य मित्तल के निर्देश पर चलाया गया। इस मतदाता जागरूकता अभियान में लोगों से लोकसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की। बीडीओ ने कहा कि सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। इस मतदाता जागरूकता अभियान में काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। सभी को मतदान की शपथ दिलाई गई।