जमशेदपुर : बिष्टुपुर राम मंदिर कमेटी का चुनाव संपन्न हो गया है। वोटों की गणना का काम भी खत्म हो गया है। बिष्टुपुर राम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष बीडी गोपाल कृष्ण बने हैं। उनकी पूरी टीम चुनाव जीत गई है। सभी 26 पदों पर बीडी गोपाल कृष्ण की टीम के उम्मीदवार विजयी हुए हैं। सभी 11 कमेटी मेंबर भी अध्यक्ष बीडी गोपाल कृष्ण की टीम के उम्मीदवार जीते हैं। विपक्षी टीम के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार एम भास्कर राव चुनाव हार गए हैं। उनकी टीम का एक भी व्यक्ति चुनाव नहीं जीत पाया है। अध्यक्ष बी गोपाल कृष्ण की टीम के सी दुर्गा प्रसाद शर्मा महासचिव पद के लिए चुनाव लड़ रहे थे वह भी चुनाव जीत गए हैं। इसके अलावा। अध्यक्ष बीडी गोपाल कृष्णा की टीम के विजय कुमार कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे थे। विजय कुमार भी विजयी घोषित किए गए हैं। जबकि इसी टीम के एस नाना असिस्टेंट ट्रेज़रर के पद पर चुनाव लड़ रहे थे। एस नाना भी विजयी घोषित हुए हैं।
., BD Gopal Krishna became the president of Bistupur Ram Mandir Committee, JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: बिष्टुपुर राम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष बने बीडी गोपाल कृष्ण, Jharkhand News, M Bhaskar Rao lost, Newsbee news, the entire team of the present committee was victorious, वर्तमान कमेटी की पूरी टीम हुई विजयी, विपक्ष के एम भास्कर राव का सूपड़ा साफ