जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के कंचन नगर की रहने वाली छात्र ईशा कुमारी नहाने के बाद निकली तो सर्दी लग रही थी ।वह आग तापने लगी। उसकी मैक्सी ने आग पकड़ ली। वह घबराकर आंगन में भाग गई। जहां धू-धू कर वह जलने लगी। आसपास के लोग पहुंचे और किसी तरह आग बुझाई। आग बुझाने के बाद उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां बर्न वार्ड में उसका इलाज चल रहा था। लेकिन, इलाज के दौरान मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया।