बहरागोड़ा: बहरागोड़ा के बड़शोल थाना क्षेत्र के खंडामौदा में 65 वर्षीय भानु मुंडा की सड़क पार करने के दौरान एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार वह शौच के लिए सुबह रोड के उस पार जा रहे थे। तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और वह घायल हो गए। लोगों ने इसकी जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दी। मौके पर 108 एंबुलेंस पहुंची और उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।