जमशेदपुर : (Bagbera Fire ) बागबेड़ा में लाल बिल्डिंग के पास आशीर्वाद होटल के करीब लगने वाली सब्जी मंडी में शुक्रवार को आग लग गई। दोपहर को लगी आग भीषण रुख हथियार कर गई। इसमें दर्जनों दुकानें जल गईं। दुकानदार जब तक पहुंचे तब तक आधे से अधिक दुकानें जल गई थीं।
इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Murder : परसुडीह थाना क्षेत्र के तुपुदाना में महिला की हत्या, जांच में जुटी पुलिस+ VDO
Bagbera Fire : पहुंची दमकल की गाड़ी

Bagbera Fire: आग बुझाते दमकल कर्मी
दुकानदारों ने अग्निशमन विभाग को फोन किया। अग्निशमन विभाग कुछ देर से पहुंचा। अग्निशमन विभाग की दमकल की गाड़ी पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया। उधर दुकानदार भी बाल्टी से पानी लाकर आग बुझाने में जुटे हुए थे। लेकिन आग इतनी तेज थी कि बाल्टी के पानी से बुझने का नाम नहीं ले रही थी। एक दुकानदार ने बताया कि होली की वजह से सभी दुकानें बंद थीं। आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। लोगों की सब्जी जलकर राख हो गई है।