न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : आजाद नगर थाना पुलिस ने मुर्दा मैदान के पास छापामारी कर तीन प्रतिबंधित मवेशियों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जिस को गिरफ्तार किया उसका नाम मोहम्मद ताहिर है। मोहम्मद ताहिर को लिखा पढ़ी करने के बाद जेल भेजा जा रहा है। आजाद नगर थाना पुलिस ने बताया कि उसे सूचना मिली थी कि मुर्दा मैदान के पास प्रतिबंधित मवेशी को उतारा जा रहा है। इसके बाद पुलिस वहां पहुंची थी। मवेशी उतार रहे लोग फरार हो गए। एक युवक मोहम्मद ताहिर पकड़ा गया। उससे पूछताछ की जा रही है।
इसे भी पढ़ें- साकची स्थित एसएसपी ऑफिस में भिड़े दो पक्ष, मारपीट सिर फुटव्वल के बाद जमकर हुआ हंगामा