जमशेदपुर : आजाद नगर में गुरुवार को पुलिस ने एक खटाल पर छापामारी कर दूध देने वाली 22 गए जब्त कर ली हैं। पुलिस इन गायों को अपने साथ ले गई। खटाल के लोगों ने इसका विरोध किया। घटना की सूचना मिलने पर झामुमो नेता बाबर खान भी मौके पर पहुंचे और पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया और कहा कि खटाल से दूध देने वाली गायों को जप्त करके ले जाना गलत है। उन्होंने कहा कि खटाल पर गो हत्या अधिनियम का कोई भी सबूत नहीं है। इसके बावजूद पुलिस ने गलत तरीके से यह कार्रवाई की है।
उन्होंने कहा कि गलत कार्रवाई का विरोध करना हर जिम्मेदार भारतीय का अधिकार बनता है। बाबर खान ने आरोप लगाया कि एक नशेढी किशोर के कहने पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने जो गायें ज़ब्त की गई हैं। सभी दूध देने वाली थीं। खटाल से दूध की खरीद बिक्री की जाती है। दूध देने वाली गाय भी बेची जाती हैं। उनका कहना है कि इन खटाल में कभी गाय की हत्या नहीं होती। इसके बावजूद पुलिस ने गलत तरीके से यह कार्रवाई की है। बाबर खान ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन सार्वजनिक करे कि साल 2005 से लेकर अब तक कितने मवेशी इस अधिनियम के तहत जब्त किए गए हैं, और उन्हें किन गौशालयों में रखा गया है। इनमें से कितने जीवित हैं और कहां हैं। बाबर खान ने आरोप लगाया कि गौ माता रक्षा के नाम पर कागजी कार्रवाई की जा रही है। जब्त की जाने वाली गाय कहां रखी जाती हैं, इनका किसी को पता नहीं है। यह एक बड़ा खेल है। इस खेल का पर्दाफाश होना जरूरी है। बाबर खान ने आरोप लगाया कि इस खेल में पशुपालन विभाग के अधिकारियों की भी मिली भगत है।
इसे भी पढ़ें – एमजीएम अस्पताल में डिलीवरी के बाद हलुदबनी की युवती ने दम तोड़ा, परिजनों ने डाक्टर व नर्स पर लगाया लापरवाही का आरोप+ वीडियो