जमशेदपुर: साकची के डीसी ऑफिस से मंगलवार को पोषण पखवाड़ा व महिला सशक्तिकरण के जागरूकता रथ रवाना किए गए। यह दोनों जागरूकता रथ क्षेत्र में जाकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाएंगे। डीसी अनन्य मित्तल ने बताया कि अभी पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में भी कार्यक्रम हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पोषण पखवाड़ा जागरूकता रथ लोगों को बताएगा कि उन्हें क्या जीवन शैली अपनानी चाहिए ताकि कुपोषण को दूर किया जा सके।