कांग्रेस ने किया संगठनात्मक बदलाव, बदले कई प्रदेशों के प्रभारी
रांची : कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कई प्रदेश के प्रभारी बदल दिए हैं। झारखंड के कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे को यहां से हटा कर उत्तर प्रदेश कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया है। अविनाश पांडे की जगह झारखंड की कमान गुलाम अहमद मीर को सौंप गई है। इस तरह गुलाम अहमद मीर का कद बढ़ गया है। गुलाम अहमद मीर को पश्चिम बंगाल का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देश पर शनिवार को पार्टी के संगठन में यह फेरबदल किया गया। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में विज्ञप्ति जारी कर दी है। इसके अलावा मुकुल वासनिक को गुजरात का प्रभारी बनाया गया है। जितेंद्र सिंह को असम और मध्य प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है। रणदीप सिंह सुरजेवाला कर्नाटक की कमान संभालेंगे। दीपक बाबरिया दिल्ली और हरियाणा की कमान संभालेंगे। सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है। कुमारी शैलजा को उत्तराखंड की कमान सौंपी गई है। दीपा दास मुंशी को केरल, लक्षद्वीप और तेलंगाना की कमान सौंप गई है। जयराम रमेश संगठन में कम्युनिकेशन का काम देखेंगे।