Home > Crime > जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना रोड पर शंकोसाई रोड नंबर 4 में ओला के ड्राइवर से मारपीट, जांच में जुटी पुलिस+ वीडियो

जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना रोड पर शंकोसाई रोड नंबर 4 में ओला के ड्राइवर से मारपीट, जांच में जुटी पुलिस+ वीडियो

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना रोड पर शंकोसाई रोड नंबर 4 में रविवार को ओला में कार चलाने वाले ड्राइवर अमित कुमार के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है। अमित कुमार के सर पर चापड़ मार दिया गया। उसे पकड़ कर स्वर्णरेखा प्रोजेक्ट की कॉलोनी के एक रूम में ले जाया गया। बाद में इलाके के लोग वहां पहुंच गए तो हमलावर फरार हो गए। अमित कुमार के पास 18 हजार रुपये थे। हमलावर उसे छीनना चाहते थे। लेकिन कामयाब नहीं हुए। अमित कुमार ने बताया कि वह ओला में अपनी कार चलाता है। वह कार की तरफ जा रहा था। तभी सब्बे नाम का एक युवक उसके पास से गुजरा। उसने फोन कर नेपाली थापा समेत अन्य युवकों को बुला लिया और उसके बाद मारपीट शुरू कर दी। घायल अमित ने मामले की शिकायत उलीडीह थाने में की है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने घायल अमित को एमजीएम अस्पताल भेजा और वहां उसका इलाज कराया। घायल अमित शर्मा परमानंद नगर का रहने वाला है।

You may also like
Jamshedpur: परसुडीह में ऑफीसर्स क्लब के पास रेल कर्मचारियों के क्वार्टर में चोरी, जांच में जुटी पुलिस
Jamshedpur: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह में दुर्गा पूजा मैदान के पास कार सवार युवकों ने की फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस
Jamshedpur: जुगसलाई के पटाखा कारोबारी लोचन मंगोतिया की उनके ऑफिस में फांसी के फंदे से लटकती मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस
Jamshedpur : एमजीएम थाना क्षेत्र के गोकुल नगर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!