जमशेदपुर : देश के मशहूर कॉमेडियन कलीम शेख को एपीजे अब्दुल कलाम व इस्पात नगरी अवार्ड से नवाजा गया है। मानगो के कालिका नगर खानकाह स्थित एपीजे अब्दुल कलाम हाई स्कूल के प्रांगण में आयोजित सेमिनार में रविवार को अब्दुल हन्नान मेमोरियल एंड एजुकेशनल सोसायटी ने कलीम शेख को यह अवार्ड दिया है। इस मौके पर संस्था के पदाधिकारी डॉ अफरोज शकील और मोहम्मद ताहिर हुसैन ने कहा कि कलीम शेख हंसने हंसाने के अलावा देश के सामाजिक मुद्दों पर भी मुखर रहते हैं। उन्होंने शिक्षा और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर अपनी बात बातें रखी हैं। शिक्षा के महत्व और जागरूकता पर आयोजित एक दिवसीय सेमिनार आयोजित हुआ। इस सेमिनार को संबोधित करते हुए कलीम शेख ने कहा कि वर्तमान दौर में शिक्षा की अलख को जगाने की जरूरत है। कलीम शेख ने कहा कि शिक्षा के बिना देश का विकास असंभव है। उन्होंने कहा कि महिलाएं शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ रही हैं। महिला शिक्षित होगी तो पूरा समाज शिक्षित होगा और आने वाली पीढ़ी गुलामी की जंजीर से आजाद होगी। उन्होंने बच्चों को भी शिक्षा का महत्व समझाया। इस सेमिनार में असलम परवेज, डॉक्टर महमूद अख्तर, प्रोफेसर इरशाद, आलमगीर आलम, अब्दुल कादिर, रफत आरा, अफरोज अलम, नौशाद हुसैन, शाहिद अख्तर, जैत अकील आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अफरोज शकील और धन्यवाद ज्ञापन मोहम्मद ताहिर हुसैन ने किया।
इसे भी पढ़ें – साकची के एक होटल में प्रथम भूमिहार महिला समाज ने आयोजित किया सावन मिलन समारोह, खूब हुई मस्ती
APJ Abdul Kalam and Ispat Nagri Award to the country's famous comedian Kalim Sheikh, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, जमशेदपुर न्यूज़, देश के मशहूर कॉमेडियन कलीम शेख को एपीजे अब्दुल कलाम व इस्पात नगरी अवार्ड