जमशेदपुर : बिष्टुपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में शुक्रवार को डीबीएमएस स्कूल का वार्षिक खेल समारोह आयोजित हुआ। इस खेल समारोह में स्कूल के लगभग 3000 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। छात्र-छात्राओं ने मार्च पास किया। विभिन्न तरह के खेलकूद हुए। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। डीबीएमएस स्कूल की प्रिंसिपल गुरप्रीत भामरा ने बताया कि यह वार्षिक समारोह इस मकसद से आयोजित किया जाता है। ताकि, छात्र-छात्राओं का खेल के प्रति रुझान बढे और वह फिट रहें।
3000 students participated., 3000 छात्रों ने लिया हिस्सा+ वीडियो, Annual sports function of DBS School held at JRD Sports Complex, Bistupur, DBMS school Jamshesdpur, Jamshesdpur education News, Jamshesdpur News, Jamshesdpur: बिष्टुपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में डीबीएस स्कूल का हुआ वार्षिक खेल समारोह, Jharkhand News, Newsbee news