न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : चक्रधरपुर के नरहातू गांव में अलाव ताप रही एक वृद्धा महिला शुक्रवार की शाम जल गई है। महिला का नाम मेजो कनिया है। बता दें कि वह अलाव ताप रही थी। तभी उसकी साड़ी में आग लग गई। धीरे-धीरे आग सुलग कर वह धू-धू कर जलने लगी। लोगों ने देखा तो किसी तरह आग बुझाई।
इसे भी पढ़ें – Jamshedpur: मानगो के डिमना रोड पर बिजली के पोल पर आग से अफरा-तफरी
उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। इमरजेंसी में मेजो कनिया का इलाज करने के बाद उसे बर्न वार्ड में भर्ती किया गया है।