न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : शनिवार को अमर शहीद खुदीराम बोस की जयंती मनाई जा रही है। अमर शहीद खुदीराम बोस 3 दिसंबर को पैदा हुए थे। उनकी जयंती पर मानगो चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने वालों का तांता लगा हुआ है।
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी मानगो चौक पहुंचे और स्वर्गीय खुदीराम बोस की जयंती माल्यार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वर्गीय खुदीराम बोस के नक्शे कदम पर युवाओं को चलना चाहिए। सभी लोग इसका संकल्प लें।