बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह के रहने वाले छात्र अशफाक खान पर साल 2019 और साल 2020 में दो बार गोली चलाई गई थी। गोली मारकर छात्र को घायल कर दिया गया था। छात्र का इलाज अस्पताल में चला। इस मामले में धतकीडीह के रहने वाले कथित झामुमो नेता फिरोज खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी। फिरोज खान की जमानत सुप्रीम कोर्ट से भी रिजेक्ट की जा चुकी है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर फिरोज खान के घर पर इश्तिहार भी चस्पा किया था। लेकिन अभी तक ना तो उनके घर की कुर्की हुई है और ना ही फिरोज खान की गिरफ्तारी हुई है। छात्र अशफाक ने बुधवार को एसएसपी ऑफिस से मामले की शिकायत की है। उसका कहना है कि फिरोज खान उसे खुलेआम धमकी दे रहा है कि सारा केस उठा लो। वरना अंजाम बहुत बुरा होगा। छात्र अशफाक का कहना है कि कथित झामुमो नेता फिरोज खान धतकीडीह मेन रोड पर अपने ऑफिस पर बैठा रहता है और वहीं से गुंडों को भेजकर धमकी दिलाता है। लेकिन, पता नहीं क्यों पुलिस उसे नहीं गिरफ्तार कर रही है। अशफाक ने बताया कि फिरोज खान ने उसके पिता मुश्ताक खान से 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। नहीं देने पर अशफाक को गोली मारी गई थी।
"Alleged JMM leader who fired twice at a student in Dhatkidih is roaming freely, In Jamshedpur Jharkhand, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand News, student complains to SSP"धातकीडीह में एक छात्र पर दो बार गोली चलाने वाला कथित झामुमो नेता खुलेआम घूम रहा, एमजीएम में भर्ती