जमशेदपुर : सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। इसे लेकर जमशेदपुर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शहर में जश्न का माहौल है। जुलूस निकाले जा रहे हैं। इस बीच शहर में कोई अनहोनी ना हो। इसे लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। शहर भर में मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। ताकि वह संवेदनशील इलाकों में नजर रख सकें। इसके अलावा, सभी थाना प्रभारी को रात भर गश्त करने को कहा गया है। रविवार की रात डीसी मंजूनाथ भजन्त्री और एसएसपी किशोर कौशल ने शहर का भ्रमण किया। कई पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी बाइक पर भी निकले और शहर में गश्त की। विभिन्न थाना क्षेत्र में संबंधित थाने की पुलिस गश्त कर रही है। डीसी और एसएसपी ने साकची, मानगो, कदमा, सोनारी समेत अन्य इलाकों में चौक चौराहों का निरीक्षण किया। एसएसपी ने बताया कि जिले भर की पुलिस अलर्ट है। होमगार्ड के जवानों को भी तैनात किया गया है। डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि कोई भी किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं। सोशल मीडिया पर कोई ऐसा पोस्ट ना करें, जिससे माहौल बिगड़े। ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन पर निगरानी रखी जा रही है।
Alert in Jamshedpur regarding Pran Pratistha program in Ayodhya, DC SSP toured the city with policemen, Jamshedpur : अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर जमशेदपुर में अलर्ट, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur crime news, Jharkhand News, Mango News, Newsbee news, डीसी व एसएसपी ने पुलिसकर्मियों के साथ किया शहर का भ्रमण+ वीडियो