दुमका:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने दुमका में एसएफआई से जुड़े अपराधियों का पुतला फूंका। गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री हिमांशु दुबे ने बताया कि केरल में एसएफआई से जुड़े अपराधियों ने वायनाड स्थित केरल वेटरिनरी एंड एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी के सेकंड ईयर के छात्र सिद्धार्थन को बुरी तरह प्रताड़ित किया, मारपीट की और उसे आत्महत्या पर मजबूर करने के मामले में यह पुतला फूंका गया है।