Home > Crime > जमशेदपुर : काली कमाई में हिस्सा नहीं देने पर सोनारी के कागलनगर में की गई थी अजय साह की हत्या, पुलिस ने चार आरोपियों को भेजा जेल

जमशेदपुर : काली कमाई में हिस्सा नहीं देने पर सोनारी के कागलनगर में की गई थी अजय साह की हत्या, पुलिस ने चार आरोपियों को भेजा जेल

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र के कागल नगर में 29 जुलाई को बदमाशों ने खूंटाडीह के रहने वाले अजय साह उर्फ टिंकू की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया है। अजय साह की हत्या की साजिश मनीष सिंह ने रची थी। पांच महीना पहले एक दोस्त के यहां पार्टी के दौरान अजय साह और मनीष के बीच झगड़ा हो गया था। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी थी। अजय साह को पता चल गया था कि मनीष उसकी हत्या कराना चाहता है। इस पर अजय साह ने मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी। बल्कि वह खुद ही सलट लेने की बात कर रहा था और मनीष का काम तमाम करने की जुगत में जुट गया था। लेकिन मनीष ने अपराधियों को लगाकर अजय साह की हत्या करवा दी। इसके अलावा अजय साह अवैध धंधे में लिप्त था। आरोपी इस काली कमाई में अपना हिस्सा मांग रहे थे। इसे लेकर अजय साह की रंजीत झा, मनीष आदि से तनातनी चल रही थी।

पकड़े गए आरोपी।


मनीष सिंह ने रची थी हत्या की साजिश
इस घटना के 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में सोनारी के दोमुहानी स्थित निर्मल नगर कमार बस्ती का रहने वाला गुड्डू गोस्वामी, सोनारी के ही न्यू ग्वाला बस्ती का रहने वाला अंकुर सिंह, सोनारी के खूंटाडीह का रहने वाला जीतू प्रसाद और खूंटाडीह के रहने वाले राहुल महतो हैं। इन आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, 315 बोर की एक गोली, एक देशी रिवाल्वर के साथ 11 गोली, दो मैगजीन, हत्या में प्रयुक्त काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल और अभियुक्त मनीष सिंह की काले रंग की स्कार्पियो और तीन मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी एसएसपी प्रभात कुमार ने एसएसपी ऑफिस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि हत्या की इस घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डीएसपी हेडक्वार्टर दो के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी। सिटी एसपी ने पूरे मामले की निगरानी की।

SSP प्रभात कुमार


चार हत्यारोपी अभी भी फरार
एसएसपी ने बताया कि जिन 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इनमें से 2 लोग घटनास्थल पर मौजूद थे। जबकि, दो लोग दूर रहकर रेकी कर रहे थे। इस मामले में एक अन्य आरोपी बागबेड़ा का रंजीत झा था। जिसने पहले ही कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। हत्या के इस मामले में कुल 9 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी। इनमें से 4 लोग अभी फरार हैं। पुलिस इन चारों की तलाश में छापामारी कर रही है।

You may also like
Jamshedpur: गोविंदपुर पुलिस ने सुंदरहातू में ब्राउन शुगर बेच रहे युवक को किया गिरफ्तार, चोरी के समान के साथ एक अन्य आरोपी को पकड़ा
युवक की हत्या करने जा रहे कदमा के बदमाश को बर्मामाइंस में पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान धर दबोचा, भेजा जेल
जादूगोड़ा पुलिस ने बागबेड़ा कॉलोनी में ढोल बजाकर लूट के आरोपी के घर चिपकाया इश्तेहार
कौशांबी: पश्चिम शरीरा के बड़हरी गांव में नदी में मिला किशोरी का शव

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!