न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची में शीतला मंदिर के पीछे अजय मोदी के घर में 9 अक्टूबर को जो चोरी हुई थी वह उनके भाई शैलेश मोदी ने करवाई थी। इस मामले में पुलिस ने साकची के शीतला मंदिर के पीछे रहने वाले शैलेश मोदी और उनके साथियों को गिरफ्तार किया है।
इस मामले में पुलिस ने आजाद नगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 1 के रहने वाले परवेज आलम अंसारी, जुगसलाई के गरीब नवाज कॉलोनी के रहने वाले रहमतुल्लाह अंसारी, मानगो के मदीना अपार्टमेंट रोड नंबर 7 के रहने वाले मोहम्मद अफरोज, बागबेड़ा के बजरंग टेकरी गांधी नगर के रहने वाले निरंजन गौड़ और मानगो के ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 3 के रहने वाले शेख इसराफील को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इनके पास से चोरी की घटना में प्रयुक्त कटर, लोहे का बड़ा सब्बल, छोटा सब्बल, बांस की सीढ़ी, 7 लाख 70 हज़ार रुपए नकद और 6 मोबाइल भी बरामद किया है। लूटे गए रुपयों में से इन लोगों ने वाशिंग मशीन, वाटर प्यूरीफायर, रेफ्रिजरेटर, टीवी, 1 हुंडई सेंट्रो कार भी खरीद ली थी। इन सारी चीजों को भी बरामद किया गया है। एक स्कूटी, चांदी का सिक्का बर्तन और पूजा का सामान भी बरामद हुआ है।
यह भी पढें – डिमना रोड पर गोल्डी होटल के पास पेंटिंग कर रहे गौस नगर के पेंटर को स्कूटी ने मारी टक्कर, पेंटर समेत तीन घायल
अजय मोदी के घर चोरी के मामले में उनके भाई शैलेश मोदी भी चोरों से मिले हुए थे। शैलेश मोदी ने ही अपराधियों को बताया कि अजय मोदी बाहर सिंगापुर गए हैं और उनकी मिलीभगत से चोरी हुई है। इसलिए चोर आराम से अंदर घुसे। इस घटना के खुलासे में सुंदर नगर थाना प्रभारी का बड़ा योगदान रहा। पुलिस ने मंगलवार को सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि घटना को अंजाम देने के लिए चोर कई दिनों से प्रयासरत थे। 1 अक्टूबर को घर में नाला की तरफ खिड़की से घुसने की कोशिश की गई थी। लेकिन असफल रहे थे। 2 अक्टूबर को कटर वगैरह लाया गया था। 3 अक्टूबर को चोर खिड़की का कटर काटकर अंदर घुसे थे। 4 और 5 अक्टूबर को भी चोरी की घटना अंजाम दी गई थी। अजय मोदी सिंगापुर से 9 अक्टूबर को लौटे थे और इसके बाद उन्हें चोरी की जानकारी हुई थी।
Pingback : सीजीपीसी चुनाव को लेकर तीन उम्मीदवारों ने चुनाव संचालन समिति पर बोला हमला, सीतारामडेरा, सोनारी व
Pingback : पोटका में जंगल में जनरेटर चलाकर शराब माफिया बना रहे थे अवैध शराब, उत्पाद विभाग की टीम ने पिछली और र