पटमदा के खेरुवा गांव में कृषि विभाग ने किसानों के बीच अनुदानित बीज का वितरण किया। बुधवार को कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि किसानों को अनुदानित बीज लेने के लिए खेरुवा गांव में सामुदायिक भवन में बुलाया गया था और सामुदायिक भवन में ही बीज बांटे गए। कृषि विभाग हर साल किसानों के बीच अनुदानित बीज बांटता है।