न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव महाराणा प्रताप गोल चक्कर पर रविवार की शाम पश्चिम बंगाल की एक टूरिस्ट बस ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार महिला को मामूली चोट आई। वह स्कूटी समेत पलट गई थी। इसके बाद महिला उठी और उसने हंगामा शुरू कर दिया। महिला ने बस को रोक लिया और बस के चालक को काफी बुरा भला कहा। हंगामा होते देख वहां लोग जमा हो गए। तभी, एक बाइक सवार ने महिला को समझाने के क्रम में उसे कुछ कह दिया। यह बात महिला को नागवार लगी। महिला की बाइक सवार से बहस होने लगी। तभी महिला के पति ने भी बाइक सवार को अनाप-शनाप कहा। इस दौरान, मरीन ड्राइव गोल चक्कर जाम रहा। हंगामा देख टूरिस्ट बस के ड्राइवर के होश उड़ गए। ड्राइवर ने उतरकर महिला से माफी मांगी। मानगो और कहा कि गलती से उससे यह टक्कर लग गई है। इसके बाद ड्राइवर ने मुआवजे के तौर पर महिला को कुछ रुपए भी दिए। तब जाकर मामला शांत हुआ।
यह भी पढें – बहरागोड़ा थाना पुलिस ने 78 किलो गांजा के साथ 7 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, साकची में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ग्रामीण SP ने दी जानकारी
After a scooty collided with a Bengal tourist bus at Marine Drive roundabout in Sakchi, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, the woman created ruckus and people lost their senses, there was a lot of uproar, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़
Pingback : मानगो थाना क्षेत्र के मानगो पुल के पास सिदगोड़ा के युवक पर गोली चलाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, एक