न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सरायकेला जमशेदपुर मार्ग पर मंगलवार को सड़क दुर्घटना में घायल सिदगोड़ा के दो युवकों राजेश और सूरज का बुधवार को एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। अब उनकी हालत खतरे से बाहर है। गौरतलब है कि मंगलवार की रात राजेश की बाइक को एक अज्ञात कार ने टक्कर मार दी थी। इस सड़क हादसे में दोनों युवक घायल हो गए थे और उन्हें इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था।