बर्मा माइंस थाना क्षेत्र के कैलाश नगर के रहने वाले 25 वर्षीय शुभम कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधवार को शुभम के भाई अनिल कुमार सिंह का कहना है कि बर्मामाइंस के रहने वाले सलिल दास और उसके दोस्तों ने उसके भाई की गोली मार कर हत्या की है। सलिल दास अपराधी मनोज दास का बेटा है। मिली जानकारी के अनुसार शुभम कुमार सिंह, सलिल दास और अन्य युवक एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इसी बीच शुभम का सलिल से विवाद हो गया और सलिल दास ने शुभम कुमार सिंह को गोली मार दी। गोली मारने के बाद सभी मौके से फरार हो गए। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने इसे परिजनों को सौंप दिया। परिजन बर्मा माइंस थाना पहुंचे। वहां शव रखकर प्रदर्शन किया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। इसके बाद डीएसपी ने आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। तब जाकर प्रदर्शनकारी मानें।