जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के डिमना रोड पर दरभंगा डेयरी के पास गुरुवार को दुकान से सामान खरीदने गई एक महिला का पर्स एक युवक पार करने लगा। जब युवक बाइक पर टंगे थैले से पर्स निकाल रहा था तो लोगों ने देख लिया और उसको पकड़ लिया। लोगों ने युवक को जमकर पीटा। युवक ने अपना नाम दीपक बताया है। वह छाया नगर का रहने वाला है। घटना की जानकारी मिलने पर मानगो थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों ने दीपक को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस दीपक से पूछताछ कर रही है।
A young man was caught stealing a woman's purse near Darbhanga Dairy in Mango, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jamshesdpur: मानगो के दरभंगा डेयरी के पास एक महिला का पर्स चोरी करते पकड़ा गया युवक, Jharkhand News, Newsbee news, people beat him up and handed him over to the police., लोगों ने पीट कर पुलिस के किया हवाले