न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के विद्यापति नगर के रहने वाले युवक सागर सोना की हत्या हो गई है। सागर सोना मंगलवार की रात अपने दो दोस्तों विशाल और राहुल के साथ घर से निकला था। विशाल और राहुल उसी रात अपने घर वापस आ गए थे। लेकिन, सागर नहीं लौटा था। इसके बाद सागर की मां कांति देवी ने सिदगोड़ा थाने में बुधवार को मामले की शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी। गुरुवार को पुलिस ने सागर के दोनों दोस्तों विशाल और राहुल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि सागर की हत्या हो गई है। विशाल और राहुल ने पुलिस को बताया कि उसके साथ सागर का विवाद हो गया था। विवाद में मारपीट हुई। इसी के बाद दोनों ने मिलकर सागर की हत्या कर दी और शव स्वर्णरेखा नदी में फेंक दिया। पुलिस गुरुवार को नदी में शव की तलाश में जुट गई है। शांति देवी का पति बीमार रहता है। वह अपने कई घरों में काम कर घर चलाती है। सागर शहर से बाहर जाकर काम करता था। इधर बीच वह घर आया था और अपने दोस्तों के साथ निकला था, जहां उसकी हत्या कर दी गई।
इसे भी पढ़ें-कदमा के भाटिया बस्ती के रहने वाले युवक की हत्या, बिष्टुपुर के पीएम माल के पास मिला शव+ वीडियो
A young man living in Vidyapati Nagar of Sidgoda police station area was murdered and thrown into the river, both the accused arrested, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, दोनों आरोपी गिरफ्तार, सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के विद्यापति नगर के रहने वाले युवक की हत्या कर नदी में फेंक दी लाश
Pingback : सरायकेला की रहने वाली महिला का सीनी में ट्रेन से हुआ एक्सीडेंट, गंभीर हालत में साकची के एमजीएम अस
Pingback : मानगो के वन विभाग परिसर में कीमती लकड़ियों के साथ ही धू-धू कर जल गया ट्रक, वन विभाग को भी हुआ नुकसान