सिदगोड़ा में अपनी रैयती जमीन पर शंकरी भूमिज नामक महिला मकान बना रही थी। शंकरी भूमिज का कहना है कि यह उसकी रैयती जमीन है। इसके मालिक उसके पति झाड़ू भूमिज थे। संकरी भूमिज का आरोप है कि बुधवार को जब वह मकान बना रही थी तभी पुलिस पहुंची और पुलिस ने निर्माण कार्य रोक दिया है। उसके पहले भी कई बार निर्माण कार्य रोका गया है। शंकरी भूमिज के परिवार वालों का आरोप है कि घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन के प्रभाव में आकर पुलिस निर्माण कार्य रोक रही है। पुलिस शंकरी भूमिज को यह भी नहीं बता रही है कि निर्माण कार्य कौन रुकवा रहा है। शंकरी भूमिज के परिजनों का आरोप है कि विधायक रामदास सोरेन उसकी जमीन हड़पना चाहते हैं। शंकरी भूमिज का जो हिस्सा है वह नहीं देना चाहते। शंकरी भूमिज इन दिनों अपनी बेटी के यहां मलियंता में रहती हैं। शंकरी भूमिज ने इस संबंध में पहले भी डीसी अनन्य मित्तल से शिकायत की थी। शंकरी भूमिज का आरोप है कि एसडीओ के आदेश के बिना पुलिस निर्माण कार्य रोक रही है। जो अनुचित है।