न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : चांडिल थाना क्षेत्र के चिलगू की रहने वाली महिला ध्रुव ने सोमवार को जहर खा लिया है। महिला ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की है। परिवार के लोग उसे स्थानीय अस्पताल में ले गए। जहां से महिला को हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसके बाद महिला को एमजीएम अस्पताल लाया गया। यहां इमरजेंसी में महिला का इलाज चल रहा है। महिला को इमरजेंसी के बाहर सीढी के पास स्ट्रेचर पर रखा गया है। उसे पानी चढ़ाया जा रहा है। लेकिन पानी की बोतल टांगने के लिए कोई स्टैंड नहीं उपलब्ध कराया गया। इसकी वजह से महिला की मासूम बेटी काफी देर से पानी की बोतल लिए खड़ी है। गौरतलब है कि कोल्हान के इस बड़े अस्पताल में व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है।
यह भी पढें –परसुडीह के सालगाझड़ी में चार युवकों ने पी ताड़ी, पैसा मांगने पर दुकानदार के सिर पर दे मारी बीयर की बोतल
A woman from Chilgu in Chandil attempted suicide by consuming poison after a family quarrel., In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, एमजीएम में भर्ती, चांडिल के चिलगू की रहने वाली महिला ने पारिवारिक झगड़े के बाद जहर खाकर की आत्महत्या की कोशिश, जमशेदपुर न्यूज़