जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना रोड पर शनिवार को शंकोसाई रोड नंबर 1 के पास एक ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में बाइक सवार युवक 27 वर्षीय बिरसू वरधा की मौत हो गई है। जबकि, सोनू सोय और उसका पिता प्रधान सोय घायल हुए हैं। यह सभी बोड़ाम थाना क्षेत्र के मिर्जाडीह से पोटका के हल्दीपोखर जा रहे थे। परिजनों ने बताया कि यह लोग वहां खस्सी खरीदने जा रहे थे। तभी यह हादसा हुआ। पुलिस उस ट्रेलर का पता लग रही है जिसने बाइक को टक्कर मारी है।
A trailer hit a bike near Shankosai Road No. 1 on Dimna Road in Ulidih police station area, JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना रोड वाटिका ग्रीन सिटी के रहने वाले व्यक्ति के घर से नौकरानी ने चुराए थे 49 हजार रुपए, Jharkhand News, Mango crime news, Mango News, Newsbee Crime News, Newsbee news, one dead and two injured., Tatanagar News, एक की मौत दो घायल