जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के बिष्टुपुर में टाउन आफिस के पास एक मालवाहक टेंपो को एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। घटना रविवार दोपहर की है। इस सड़क हादसे में बाइक पर बैठा एक युवक घायल हो गया। उसे टीएमएच में भर्ती कराया गया है।
माल वाहक टेंपो क्षतिग्रस्त हो गया। टेंपो के ड्राइवर ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। बाइक चला रहे युवक को पकड़ लिया गया है। युवक नशे में धुत था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।