सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिले के मांगोडीह के पास गुरुवार की रात एक तेज रफ़्तार ऑटो ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में स्कूटी सवार दीपक गोप गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसके साथ स्कूटी पर तीन बच्चे भी बैठे हुए थे। यह बच्चे भी घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सरायकेला के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर इन्हें जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया। इसके बाद देर रात परिजन सभी को लेकर एमजीएम अस्पताल आए और एमजीएम अस्पताल में इनका इलाज चल रहा है। परिजनों ने बताया कि दीपक गोप सरायकेला थाना क्षेत्र के हुदंगदार का रहने वाला है। वह स्कूटी में तेल भराने के लिए पेट्रोल पंप पर गया था और पेट्रोल डलवाने के बाद घर वापस आ रहा था। तभी यह हादसा हुआ। जिस ऑटो ने स्कूटी सवार को टक्कर मारी है, उस पर मानगो के शंकोसाई इलाके के लोग सवार थे। यह लोग अपने रिश्तेदार के निधन पर सरायकेला गए थे।
A speeding auto hits a scooty rider near Mangodih in Seraikela Kharsawan district, Jamshesdpur News, Jharkhand News, Mango News, Newsbee news, one person and three children injured, saraikela News, Saraikela: सरायकेला खरसावां जिले के मांगोडीह के पास एक तेज रफ़्तार ऑटो ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, Saraykela crime news, एक व्यक्ति व तीन बच्चे घायल