न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के नंद नगर में एक अधेड़ गणेश प्रसाद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। गणेश प्रसाद कई दिनों से तनाव में था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सिदगोड़ा थाना प्रभारी ने शनिवार को बताया कि गणेश प्रसाद की पत्नी पुष्पा देवी के आवेदन पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गणेश 31 जनवरी को घर के लोहे के एंगल में गमछा बांधकर फांसी लगा ली थी। जैसे ही परिजनों ने देखा उसे उतारकर टीएमएच ले गए। जहां इलाज के दौरान गणेश ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। लोगों का कहना है कि आर्थिक तंगी के चलते गणेश ने फांसी लगाई है।
इसे भी पढ़ें – आजाद नगर थाना क्षेत्र के गरीब कॉलोनी में लंगर की चादर ले जा रहे युवक के साथ मारपीट, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार
Pingback : महीने में 30 हजार रुपए कमाने वाले व्यक्ति को भी टैक्स देने पर किया गया मजबूर, स्वास्थ्य मंत्री बन्न