जमशेदपुर में निजी स्कूलों में बड़ी संख्या में छात्र फेल हुए हैं। कक्षा 9 और कक्षा 11 में छात्र फेल किए गए हैं। इसे लेकर अभिभावकों और छात्रों में नाराजगी है। आदिवासी छात्र एकता ने मंगलवार को एसडीओ ऑफिस पर प्रदर्शन किया। अभिभावकों का आरोप है कि उनके टीचर जिन विद्यार्थियों को ट्यूशन पढ़ाते हैं उन्हें अच्छा नंबर दिया है और जो लोग उनसे ट्यूशन नहीं पढ़ते उनको प्रताड़ित किया जाता रहा है। उनको फेल कर दिया गया है। छात्र आदिवासी एकता मोर्चा ने मंगलवार को एसडीओ कार्यालय में एसडीओ पारुल सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मामले की जांच की मांग की गई है। आदिवासी छात्र एकता के संयोजक इंद्र हेंब्रम ने कहा है कि इन दिनों स्कूलों में पढ़ाई नहीं होती है। इसी के चलते बच्चे फेल हो रहे हैं। उन्होंने मांग की कि सभी बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाए और स्कूलों में बिना भेदभाव पढ़ाई कराई जाए।