न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के टैंक रोड के पास बिजली के ट्रांसफार्मर के पास खड़ी एक मालवाहक टेंपो में मंगलवार की शाम आग लग गई। थोड़ी ही देर में पूरा टेंपो जलने लगा। इससे वहां हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह टेंपो की आग बुझाई। नजदीक में ही एक कार खड़ी थी। लेकिन, अच्छा हुआ कि कार में आग नहीं लगी। आग की लपटों से कार को भी नुकसान पहुंचा है। ऑटो बुरी तरह जल गया है।
इसे भी पढ़ें –जुगसलाई के ईदगाह मैदान में नो पार्किंग के बाद भी लोग खड़ी कर रहे थे गाड़ियां, यातायात पुलिस ने काटा चालान