जमशेदपुर : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के घोड़ाबांदा के पास खपचाडूंगरी गांव में मंगलवार को एक बच्चा खेलते खेलते गहरी खाईं में गिर गया। इससे बच्चे को गंभीर चोट आई है। माथे में नुकीला पत्थर धंस गया है। लहू लुहान हालत में बच्चे को परिजन एमजीएम अस्पताल ले आए। यहां इमरजेंसी में उसका इलाज चल रहा है। बच्चे का नाम बासुदेव है। वह ओडिशा के मयूरभंज इलाके का रहने वाला है। बच्चा खपचाडूंगरी में अपने बुआ के घर आया था। तभी यह हादसा हुआ। बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। एमजीएम हॉस्पिटल में कई घंटे तक बच्चे को बेड नहीं मिला। इससे परिजनों को परेशानी हुई। बच्चे को स्लाइन चढ़ाया जा रहा था। एक परिजन को ग्लूकोज की बोतल हाथ में लेनी पड़ी। तब उसे स्लाइन चढ़ाया जा सका।
A child fell into a deep ditch while playing in Khapchadungri in Ghodabanda of Govindpur police station area, Jamshedpur : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के घोड़ाबांदा में खपचाडूंगरी में खेलते खेलते गहरी खाई में गिर गया बच्चा, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur crime news, Jharkhand crime news, Jharkhand News, Newsbee news, suffered serious head injury., इमरजेंसी में नहीं मिला बेड, जमशेदपुर अपराध समाचार, परिजनों ने बोतल पकड़ कर चढाया स्लाइन, सर में लगी गंभीर चोट