न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के भाटिया बस्ती के पास एक बाइक सवार ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में डीपी सिंह की मौत हो गई है। बाइक सवार दोनों युवक भी घायल हैं। उनका एमजीएम में इलाज चल रहा है। घटना के बारे में बताया गया कि डीपी सिंह कदमा के भाटिया बस्ती में अपने घर के पास टहल रहे थे। तभी बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। बाइक पर जो सवार थे उनका नाम विदेश नामता और कार्तिक नामता है। यह दोनों कदमा के मंदिर पथ के रहने वाले हैं। घटना के बाद सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही दुर्घटना हुई वैसे ही तीनों घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डीपी सिंह को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। विदेश नामता और कार्तिक नामता का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
A bike rider hit an old man in Kadma's Bhatia Basti, declared dead in MGM, In Jamshedpur Jharkhand, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand News, two bike riders also injured, एमजीएम में घोषित किया गया मृत, कदमा के भाटिया बस्ती में एक बाइक सवार ने वृद्ध को मारी टक्कर, जमशेदपुर न्यूज़, बाइक सवार दो युवक भी घायल