Home > Crime > Jamshedpur Jail Firing : बदमाशों ने दिखाया दुस्साहस, घाघीडीह सेंट्रल जेल के बाहर कर दी फायरिंग

Jamshedpur Jail Firing : बदमाशों ने दिखाया दुस्साहस, घाघीडीह सेंट्रल जेल के बाहर कर दी फायरिंग

Jamshedpur : (Jamshedpur Jail Firing) जमशेदपुर में अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस बैक फुट पर है। आए दिन हत्या की घटना अंजाम दी जा रही है। बदमाशों का दुस्साहस इतना बढ़ गया कि उन्होंने घाघीडीह सेंट्रल जेल के बाहर फायरिंग कर दी। बदमाशों ने मंगलवार को जेल गेट पर गोलियां चलाईं। इस मामले में जेल अधीक्षक अजय कुमार प्रजापति के आवेदन पर परसुडीह थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। (Jamshedpur Jail Firing)

इसे भी पढ़ें – India Pakistan Tension On Pahalgam : पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार का बड़ा एक्शन, पीएम आवास में पाकिस्तान के खिलाफ लिए गए ये 5 सख्त फैसले 

Jamshedpur Jail Firing : बाइक पर सवार होकर आए थे बदमाश

जेल अधीक्षक ने जो आवेदन दिया है उसके अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश जेल के गेट पर पहुंचे और हवाई फायरिंग की। बदमाशों ने एक फायरिंग जमीन की तरफ भी निशाना बनाकर भी की। इसके बाद बदमाश फरार हो गए। केस दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि गैंगवार में यह फायरिंग की गई है। बदमाश जेल के अंदर बंद किसी गैंगस्टर को कोई मैसेज देना चाहते थे।

इसीलिए उन्होंने पुलिस और कानून को चुनौती देते हुए, इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस के लिए घटना के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करना एक चुनौती बन गया है। बताते हैं कि जेल में बंद एक अपराधी का किसी सुरक्षा कर्मी से विवाद हो गया था। इसके बाद उस अपराधी की सुरक्षा कर्मियों ने जमकर पिटाई की थी। लोग आशंका जाता रहे हैं कि इस बदमाश के किसी साथी ने यह फायरिंग की है। पुलिस आरोपियों का पता लगाने में जुट गई है। कई संदिग्ध पुलिस के राडार पर हैं। इस वजह से लोग परेशान हैं।

You may also like
Jamshedpur Crime : साकची की महिला देबिका दास से 30 लाख रुपए ठग कर पति पर हो गया फरार +VDO
Jugsalai Firing : जुगसलाई के गरीब नवाज बस्ती में फायरिंग के मामले का पुलिस को मिला सीसीटीवी फुटेज, दौड़ दौड़ कर गोली चला रहे हैं बदमाश
Sonari Extortion Case : सोनारी में व्यापारी से मांगी गई रंगदारी
Sidgora Murder: घर से शराब पीने की बात कह कर निकले युवक का नदी से शव बरामद, हत्या की आशंका

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!