Jamshedpur : Jamshedpur Drowning News सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बाबूडीह बस्ती में मंगलवार को तीन दोस्त नहाने गए थे। यह तीनों दोस्त किशोर थे। मंगलवार की शाम को सूचना आई कि इन में से दो दोस्त नदी में डूब गए हैं। जो दोस्त नदी में डूबे हैं उनका नाम निखिल महानंद और सूरज सांडिल है। इनमें से एक की उम्र 14 साल और दूसरे की 15 साल है।
इसे भी पढ़ें- Jamshedpur Advocates : रांची में मिलेगा स्वास्थ्य बीमा लाभ कार्ड
Jamshedpur Drowning News: आज फिर होगी तलाश

Jamshedpur Drowning News: घाट पर परिजन
घटना की जानकारी मिलते ही बस्ती के लोग स्वर्णरेखा नदी पहुंचे। जहां इन दोनों की तलाश की गई। दोनों नहीं मिले। घटना की जानकारी मिलने पर सिदगोड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों से पूछताछ की। गोताखोर की मदद से दोनों बच्चों को ढूंढने की कोशिश की गई। लेकिन कामयाबी नहीं मिली। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि आज बुधवार को फिर उनकी तलाश की जाएगी।