Jamshedpur: (Jamshedpur Elephant Attack) जमशेदपुर प्रखंड के धनचटानी गांव में भी हाथियों का खौफ पसर गया है। यहां हाथी ने अशोक सिंह के घर पर हमला कर दिया और पूरे घर को तहस-नहस कर दिया।

Jamshedpur Elephant Attack: हाथी के हमले में क्षतिग्रस्त मकान
ग्रामीणों कहना है कि जंगली हाथी अकेला ही था। अशोक सिंह मजदूर हैं और किसी तरह मजदूरी कर परिवार का जीवन यापन करते हैं।
इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Advocates : रांची में मिलेगा स्वास्थ्य बीमा लाभ कार्ड
ऐसे में घर क्षतिग्रस्त हो जाने से वह काफी परेशानी में हैं। उनका कहना है कि मुश्किल से पेट काटकर घर बनाया था। अशोक सिंह को जिला प्रशासन से उम्मीद है कि जिला प्रशासन उन्हें घर बनाने में मदद करेगा। ग्रामीणों का कहना है कि हाथी के हमले में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है।