Jamshedpur : ( Chain Snatching Gang) सिदगोड़ा में पिछले साल 9 मार्च को शराब दुकान के सेल्समैन को पिस्तौल दिखाकर लूटपाट की गई थी। पुलिस ने इस घटना के आरोपी गोलमुरी थाना क्षेत्र के टुइलाडूंगरी के रहने वाले लवप्रीत सिंह उर्फ पेंडू और सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के अमल संघ पार्क के पास के रहने वाले बाबी सिंह को गिरफ्तार किया है। यह दोनों अपराधी सीतारामडेरा, टेल्को और बिरसानगर क्षेत्र में चेन, छिनताई की कई घटनाओं में शामिल थे। ( Chain Snatching Gang)
Chain Snatching Gang : सोनू बदनाम ने उगले बदमाशों के नाम

Chain Snatching Gang : बदमाशों के पास से बरामद पिस्टल
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने रविवार को 7:00 बजे एसएसपी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया की बिरसानगर में 17 मार्च को हुई चोरी की घटना में गिरफ्तार आरोपी जगजीत सिंह उर्फ सोनू बदनाम और सतपाल सिंह अरोड़ा को पुलिस ने रिमांड पर लिया था। उनसे पूछताछ में यह पता चला कि पिछले साल 9 मार्च को सिदगोड़ा इलाके में शराब की दुकान में लूटपाट की घटना में लवप्रीत सिंह उर्फ पेंडू और बाबी सिंह शामिल था।
इसे भी पढ़ें – Mukhtar Ansari Gang : मुख्तार गैंग का कुख्यात शूटर अनुज कनौजिया एनकाउंटर में ढेर
पेंडू का है आपराधिक इतिहास
इस पर छापामारी कर इन दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इनके पास से पुलिस ने दो देशी पिस्तौल, पांच कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया है। लवप्रीत सिंह उर्फ पेंडू का आपराधिक इतिहास है। उस पर गोलमुरी, सोनारी, बिष्टुपुर, एमजीएम, मानगो और गोविंदपुर थानों में 9 केस हैं।