Home > Crime > Parsudih Theft : परसुडीह के शीतला चौक पर मिठाई कारोबारी के यहां चोरी, डाग स्क्वाड लेकर पहुंची पुलिस

Parsudih Theft : परसुडीह के शीतला चौक पर मिठाई कारोबारी के यहां चोरी, डाग स्क्वाड लेकर पहुंची पुलिस

Parsudih Theft : घटना की जांच कर रहे अधिकारी

जमशेदपुर : (Parsudih Theft) परसुडीह थाना क्षेत्र के शीतला चौक गौरी भवन के पास रहने वाले मिठाई कारोबारी गोपाल घोष के घर चोरी हुई है। गोपाल घोष का यह घर बंद पड़ा हुआ था। गोपाल घोष दूसरे घर में सो रहे थे। गोपाल घोष के इस घर में उनका बेटा रहता है
उनका बेटा इन दिनों नेपाल घूमने गया हुआ है। बंद घर पाकर चोरों ने घर को निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि घर से लाखों रुपए के गहने चोरों ने पार कर दिए हैं।

इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Gora Gang : शहर में थी गोरा गैंग की दहशत, पुलिस ने तीन को दबोचा


Parsudih Theft : सुबह हुई चोरी की जानकारी

Parsudih Theft : घटनास्थल पर आया डाग स्क्वायड

Parsudih Theft : घटनास्थल पर आया डाग स्क्वायड

(Parsudih Theft) घटना की जानकारी गोपाल घोष को सुबह तब हुई जब वह घर पहुंचे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था। अंदर दरवाजा खोला तो पैरों तले जमीन खिसक गई। अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। वह समझ गए कि घर में चोरी हुई है। घर की अलमारी तोड़कर चोरों ने सारे जेवरात पार कर दिए हैं। घटना की जानकारी मिलने पर परसुडीह थाना पुलिस डाग स्क्वाड और फिंगर एक्सपर्ट लेकर पहुंची है। कई चीजों पर से उंगली के निशान लिए गए हैं।


कारोबारी का बेटा गया है नेपाल


पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। गोपाल घोष का कहना है कि इस घर में उनका बेटा रहता है। वह दूसरे घर में सो रहे थे। सुबह पता चला की चोरी हुई है। उनका कहना है कि उनका बेटा नेपाल में है। वह आएगा तभी पता चल सकेगा कि कितने की चोरी हुई है और चोर क्या-क्या लेकर गए हैं। गोपाल घोष ने बताया कि उन्होंने बेटे को चोरी की घटना की सूचना दे दी है। पुलिस का कहना है कि वह सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जल्द ही चोरों का पता लगा लिया जाएगा।

You may also like
Baridih Hanging : बारीडीह नीम रोड के रहने वाले युवक ने आर्थिक तंगी के चलते फांसी लगाकर दे दी जान
Jamshedpur Tata Sumo Recovery : सुंदर नगर से टाटा सुमो चोरी करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गाड़ी बरामद
Murder In Kapali : सोनारी के युवक की कपाली में हत्या, परिजनों ने रोड जाम कर किया बवाल
Bomb Blast : कारोबारी दिलीप गोयल की कंपनी को बम से उड़ा देने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार +VDO

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!