जमशेदपुर : अखिलेश सिंह (Akhilesh Singh Gang) गिरोह का गुर्गा अंशु चौहान उर्फ आयुष चौहान सिदगोड़ा में एक क्वार्टर से गिरफ्तार हुआ है। जिला बदर होने के बावजूद वह सिदगोड़ा में रह रहा था। सीतारामडेरा के भुइयांडीह के रहने वाले अंशु चौहान के पास से एक पिस्टल और एक मोबाइल बरामद हुआ है। अंशु चौहान अखिलेश गिरोह के शातिर बदमाश कन्हैया सिंह का भतीजा भी लगता है।
Akhilesh Singh Gang : 25 अप्रैल तक था जिला बदर

Akhilesh Singh Gang के गुर्गे के पास से बरामद हथियार
जिला प्रशासन ने इसे इस साल 25 अप्रैल तक के लिए जिला बदर किया था। लेकिन यह छिप कर सिदगोड़ा में एक क्वार्टर में रह रहा था। पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने छापामारी कर इसकी गिरफ्तारी की है। एसएसपी किशोर कौशल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। अंशु चौहान को प्रेस कांफ्रेंस के बाद एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां मेडिकल जांच के बाद इसे जेल भेज दिया गया। है। Akhilesh Singh Gang के अंशु चौहान पर सीतारामडेरा थाने में पांच, जुगसलाई में एक, सिदगोड़ा थाने में एक केस दर्ज है।
इसे भी पढ़ें – SSP Crime Meeting : जमशेदपुर में वरीय पुलिस अधीक्षक ने की मासिक अपराध समीक्षा बैठक, 5 थाना प्रभारियों को बैड एंट्री
Akhilesh Singh Gang के इस बदमाश का लंबा चौड़ा है इतिहास
इसका लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है। एसएसपी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जिला बदर बदमाश सिदगोड़ा में रह रहा है। इस पर डीएसपी हेड क्वार्टर 1 भोला प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। इस टीम में सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खान भी थे। इसी टीम ने अंशु चौहान को गिरफ्तार किया।
मोहित व छोटू बदमाशों को उपलब्ध कराते हैं क्वार्टर
जांच में पता चला कि मोहित सिंह और छोटू नामक युवक ने अंशु चौहान को यह क्वार्टर उपलब्ध कराया था। यहां उसके ऐश का सारा सामान था। मोहित सिंह के बारे में पुलिस को पता चला है कि वह टाटा स्टील के क्वार्टर अवैध रूप से कब्जा कर बदमाशों को उपलब्ध कराता है।